श्रीनगर: हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि की एक बार फिर किरकिरी हुई है. अब की बार मामला परीक्षाओं के तिथि बदलने का है. किसी शरारती ने एग्जाम नोटिफिकेशन में छेड़छाड़ करते हुए 10 सितंबर से होने वाली परीक्षाओं की तिथि बदल कर उसे 20 सितम्बर कर दिया. जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. अब इस पूरे मामले में विवि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने पर विचार कर रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, गढ़वाल विवि के परीक्षा अनुभाग ने 1 सितम्बर को होने जा रही विवि की थर्ड ईयर की परीक्षाओं में बदलाव करते हुए 10 सितम्बर परीक्षाओं की नई डेट फाइनल की थी. जिस का आदेश जारी किया गया. इस आदेश में हेराफेरी करते हुए किसी शरारती तत्व ने दिनांक बदलते हुए उसे 20 सितंबर कर दिया, जो अब पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
पढ़ेंः हल्द्वानी: शहरवासियों को जल्द दूषित पेयजल से मिलेगी निजात, जल संस्थान ने की बजट की मांग
अब विवि प्रशासन इस पूरे मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. दरअसल 6 अगस्त को सोशल मीडिया में तीन आदेशों की कॉपी घूमती रही, जिसमें क्रमश 8 सितम्बर, 10 सितम्बर ओर 20 सितम्बर के तीन आदेश घूमते रहे. जिसपर विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि परीक्षाएं 10 सितंबर से होंगी, 8 सितंबर का आदेश गलती से टाइप हो गया था.
उन्होंने बताया कि विवि 20 सितम्बर वाले आदेश पर कार्रवाई करने पर विचार बना रहा है. उन्होंने इसे दंडनीय अपराध बताया.