श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य प्रो. डॉ. सीएमएस रावत के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कई लोगों को मेल की जा रही है. जिसको मेडिकल कॉलेज प्रशासन गंभीरता से लिया है. फर्जी मेल आईडी प्रकरण से मेडिकाल कॉलेज प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है.
इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. सीएमएस रावत ने श्रीनगर कोतवाली को दी तहरीर में कहा कि मेरे नाम से किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी मेल आईडी बनायी गई है. फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे परिचितों और कार्य क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों एवं अन्य लोगों को फर्जी मेल भेजे जा रहे हैं. जिसका मेडिकल कॉलेज प्रशासन से कोई संबंध नहीं हैं.
पढ़ें-5 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी में महिला समेत 2 गिरफ्तार, उत्तराखंड STF ने हैदराबाद से दबोचा
उन्होंने इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से तहरीर मिल गई है, मामले की जांच की जा रही है.