कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि गोखले मार्ग, गंगादत्त जोशी मार्ग, नजीबाबाद चौराहा, झण्डाचौक क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन की कार्रवाई केवल खानापूर्ति बनकर रह गई है. अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में अभियान चलाये गये, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से शहर में स्थिति जस की तस बनी हुई है.
गोखले मार्ग पर हुए अतिक्रमण को लेकर समाज सेवी परवीन थापा धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि गोखले मार्ग पर जो अतिक्रमण हुआ है, वह स्थानीय दुकानदार और सब्जी-फल रेडी वालों ने किया है. जबकि नजीबाबाद चौक पर सब्जी मंडी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों को अपनी स्कूटी तक खड़े करने की जगह नहीं मिलती.
पढ़ें- देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले कांवड़ियों के लिए जरूरी खबर
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान यहां चलना तक मुश्किल हो जाता है. प्रशासन थोड़ी देर के लिए इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए आता है और फल और सब्जी रेडी वालों का चालान कर खानापूर्ति करता है. उन्होंने कहा कि अगर गोखले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो वे दोबारा धरने पर बैठ जाएंगे.
वहीं बस चालकों का कहना है कि इस मार्ग से बस को निकालने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. कई बार प्रशासन से इस संबंध में शिकायत की गई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.