ETV Bharat / state

संयुक्त अस्पताल परिसर में किया गया अतिक्रमण, प्रशासन बेखर

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Mar 29, 2022, 12:09 PM IST

गौर हो कि बीते खंडाह में श्रीनगर-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटा दिया है. ऐसे में एसडीएम ने तहसीलदार और लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग को सर्वेक्षण कर पांच दिन के भीतर अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

Srinagar
संयुक्त अस्पताल परिसर में किया गया अतिक्रमण,

श्रीनगर: संयुक्त अस्पताल में अतिक्रमणकारियों ने अस्पताल प्रबंधन की नाक के नीचे परिसर के अंदर ही अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. लेकिन प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं है. अब इस अतिक्रमण को तिरपाल से ढक दिया गया है. अस्पताल के सीएमओ का कहना है कि मात्र दीवार तोड़ी गयी हैं, जिसका निर्माण जल्द कर दिया जाएगा.

दरअसल, एक साल पूर्व संयुक्त अस्पताल को रेलवे विकास निगम द्वारा नए सिरे से बनाया गया था, इसके लिए अस्पताल के लिए पुश्ते की एक दीवार भी बनाई हुई थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने एक बड़े हिस्से के पुश्ते को तोड़ते हुए, वहां दुकान का निर्माण कर दिया और इस निर्माण को तिरपाल से ढक दिया गया. इस संबंध में जब सीएमओ डॉ. गोविंद पुजारी ने कहा कि मात्र दीवार को तोड़ा गया है, इस संबंध में उपजिलाधिकारी श्रीनगर को भी अवगत करवाया गया है. लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन खुद के व्यय से उस पुश्ते को भरने का काम करेगा.

संयुक्त अस्पताल परिसर में किया गया अतिक्रमण.

पढ़ें-श्रीनगर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का काम, SDM ने दिए ये निर्देश

गौर हो कि बीते खंडाह में श्रीनगर-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटाया. ऐसे में एसडीएम ने तहसीलदार और लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग को सर्वेक्षण कर पांच दिन के भीतर अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बता दें कि, अवैध कब्जों से नाखुश डीएम पौड़ी विजय जोगदंडे ने पिछले दिनों उपजिलाधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे.

श्रीनगर: संयुक्त अस्पताल में अतिक्रमणकारियों ने अस्पताल प्रबंधन की नाक के नीचे परिसर के अंदर ही अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. लेकिन प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं है. अब इस अतिक्रमण को तिरपाल से ढक दिया गया है. अस्पताल के सीएमओ का कहना है कि मात्र दीवार तोड़ी गयी हैं, जिसका निर्माण जल्द कर दिया जाएगा.

दरअसल, एक साल पूर्व संयुक्त अस्पताल को रेलवे विकास निगम द्वारा नए सिरे से बनाया गया था, इसके लिए अस्पताल के लिए पुश्ते की एक दीवार भी बनाई हुई थी. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने एक बड़े हिस्से के पुश्ते को तोड़ते हुए, वहां दुकान का निर्माण कर दिया और इस निर्माण को तिरपाल से ढक दिया गया. इस संबंध में जब सीएमओ डॉ. गोविंद पुजारी ने कहा कि मात्र दीवार को तोड़ा गया है, इस संबंध में उपजिलाधिकारी श्रीनगर को भी अवगत करवाया गया है. लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन खुद के व्यय से उस पुश्ते को भरने का काम करेगा.

संयुक्त अस्पताल परिसर में किया गया अतिक्रमण.

पढ़ें-श्रीनगर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का काम, SDM ने दिए ये निर्देश

गौर हो कि बीते खंडाह में श्रीनगर-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने हटाया. ऐसे में एसडीएम ने तहसीलदार और लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग को सर्वेक्षण कर पांच दिन के भीतर अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. बता दें कि, अवैध कब्जों से नाखुश डीएम पौड़ी विजय जोगदंडे ने पिछले दिनों उपजिलाधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे.

Last Updated : Mar 29, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.