श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में जो कर्मचारी रह रहे हैं, उन सभी को अब सफाई के लिए यूजर चार्ज देना होगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही कर्मचारियों से कहा गया है कि 10 महीने का यूजर चार्ज जमा करें. ऐसा न करने पर कर्मचारियों के जून महीने का वेतन रोक लिया जाएगा.
दरअसल, श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल के कैंपस में लगभग 150 से ज्यादा डॉक्टर और अन्य स्टाफ रहते हैं. इस कैंपस की साफ-सफाई नगर पालिका कराता है. इधर, पिछले कुछ दिनों से कैंपस की सफाई में कोताही बरती जा रही थी, जिस पर कॉलेज प्रबंधन ने नगर पालिका प्रशासन से पत्राचार कर जवाब मांगा. इसके जवाब में पालिका प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल के कुछ कर्मचारियों द्वारा यूजर चार्ज न देने की बात कही. उधर, कॉलेज के आवासीय परिसर की साफ-सफाई पर भी असर पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत, अब रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, शनिवार-रविवार को नहीं होगी बंदी
बेस अस्पताल के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि अब नगर पालिका मेडिकल कॉजेल की सफाई के लिए यूजर चार्ज की मांग कर रहा है. इसके लिए आवासीय परिसर में रहे डॉक्टर्स और स्टाफ कर्मचारियों से भी यूजर चार्ज लिया जाएगा. ऐसे में जिन कर्मचारियों ने साल 2019 के अगस्त महीने से इस साल मई तक का भुगतान नहीं किया है, उनको रोजाना एक रुपए के हिसाब से प्रति परिवार 300 रुपए जमा करना होगा. जिसके बाद इस धनराशि को नगर पालिका में जमा करवाया जाएगा और मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी.