पौड़ी: जनपद के सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के कालागढ़ क्षेत्र में निजी हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके कारण हेलीकाप्टर की बीच जंगल में आपातकालीन लैंडिंग हुई. घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट और यात्री शामिल थे. बताया जा रहा की ये हेलीकॉप्टर देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था, तभी रास्ते में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई.
क्षेत्र के ग्राम भिक्कावाला के पास समय करीब साढ़े ग्यारह बजे पवन हंस कंपनी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग (Emergency landing of helicopter) की गई. हेलीकॉप्टर देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था. जिसे पायलट कैप्टन राजकुमार यादव चला रहे थे. दूसरे सह पायलट कैप्टन रत्नेश सिंह व एक पैसेंजर के रूप में अरुण कुमार सिंह ब्यूरो ऑफ सिविल डिफेंस डायरेक्टर देहरादून थे. यह तीनों लोग हेलीकॉप्टर में मौजूद थे.
पढ़ें- तीन धाम के लिए खत्म नहीं हो रहा श्रद्धालुओं का क्रेज, कपाट बंद होने के बाद भी करा रहे रजिस्ट्रेशन
तभी रेड सिग्नल मिलने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भिक्कावाला मार्ग मीरापुर मोदीवाला चौराहे पर से करीब 4 किलोमीटर आगे नागेंद्र सिंह निवासी ग्राम मीरापुर मोदी वाला के खाली खेत में की गई. इस मौके पर अफजलगढ़ थाने के कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, एसआई बृजपाल सिंह फोर्स सहित मौजूद रहे. पायलट राजकुमार यादव ने बताया देहरादून से इंजीनियर आ रहे हैं. उनके आने के बाद ही यहां से टेक ऑफ किया जाएगा.
पढ़ें- फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हुई बंद, इस साल 20 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे
कालागढ़ क्षेत्र में हेलीकाप्टर की आपातकालीन लैंडिंग (Emergency landing of helicopter) के बाद ये यहां दो घंटे खड़ा रहा. इस दौरान हेलीकॉप्टर देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई गई. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग इधर उधर भागते नजर आए. लैंड होने के बाद हेलीकाप्टर सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं.