कोटद्वार: नैनीडांडा ब्लॉक में एक बार फिर गुलदार के आतंक से लोग डरे हुए है. ताजा मामला केलधार गांव है, जहां गुलदार ने 52 साल के बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया.
जानकारी के मुताबिक, केलधार गांव निवासी धीरज सिंह रावत (52) रोज की तरह बुधवार को भी नाश्ता करने के बाद खेत में काम करने गए थे, लेकिन वे दोपहर दो बजे तक भी घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद परिजन उन्हें खेत में देखने के लिए चले गए. इस दौरान उन्होंने देखा की गुलदार रावत के शव को खींच कर झाड़ियों की तरफ ले जा रहा था.
पढ़ें- कॉर्बेट पार्क में नेचर गाइड बनने के लिए 488 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
परिजनों ने गुलदार को देखकर शोर मचा दिया, जिसके बाद गुलदार शव को छोड़कर भाग गया. परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना धुमाकोट थाने और वन विभाग को दी. धुमाकोट थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, शव को कब्जे में लेकर नैनीडांडा स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.