श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में एक फरवरी से आंशिक रूप से शैक्षणिक गतिविधि शुरू होंगी. एक फरवरी से शोध छात्रों को विभाग और प्रयोगशालाओं में आने की अनुमति दे दी गई है. इस संबंध में बीते देर शाम विवि के कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बाद विवि को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.
![Garhwal University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10432129_d.jpeg)
कोरोनाकाल के चलते हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. विवि में ऑफलाइन कक्षाएं बंद हैं. परिसरों को खोलने के संबंध में संकाय अध्यक्षों, परिसर निदेशकों मुख्य छात्रावास अध्यक्ष, नियंता मंडल की कुलसचिव ने बैठक ली. बैठक में एक फरवरी से परिसरों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया गया.
पढ़ें: देहरादून में स्पेनिश थ्रिलर 'जूलियाज आइज' की रीमेक शूटिंग, देशभर से पहुंचे सितारे
कुलसचिव योगेंद्र खंडूडी ने बताया कि 20 फरवरी से प्री पीएचडी के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जबकि एक मार्च से छोटे ग्रुप में रोटेशन से पीजी की प्रयोगात्मक कक्षाएं शूरू होंगी.