कोटद्वार: देहरादून के विधानसभा भवन में आयोजित बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan) ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली, जिसमें कोटद्वार क्षेत्र के विद्यालयों में विभागीय ढांचा, विद्यालय भवनों, शिक्षकों, स्मार्ट क्लासेज, शौचालय, फर्नीचर एवं पुस्तकों की व्यवस्था सहित तमाम बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों की संख्या, उनकी उपस्थिति, शिक्षकों की स्थिति और अवस्थापना सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.
अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को बताया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में 4 शैक्षणिक संकुल हैं जिनमें झंडीचौड़, मोटाढाक, सीताबपुर एवं नगर क्षेत्र कोटद्वार है. इन चारों शैक्षणिक संकुल में 44 प्राथमिक विद्यालय, 11 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 5 हाई स्कूल और 14 इंटरमीडिएट विद्यालय हैं. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से सभी 71 विद्यालयों की स्थिति को सुधारा जा सकता है, जिसमें कि 27 अतिरिक्त कक्ष भी बनाए जा सकते हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजे जाएं और जल्द से जल्द धनराशि स्वीकृत करा कर स्कूलों को बेहतर बनाया जाए. विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अस्थापना सुविधा विकसित करने, स्मार्ट क्लासेस बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
पढ़ें- Champawat by election: धामी के लिए शुभ संकेत, देखिए अब तक के CM के उपचुनाव के रिजल्ट
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आधुनिक समाज की मांग है. साथ ही नई शिक्षा नीति एवं स्कूलों में संस्कृत शिक्षा दिए जाने के संबंध में भी अधिकारियों से बातचीत की. बैठक में विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक एमएस बिष्ट, अपर निदेशक एसपी खाली, खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अभिषेक शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज, अपर निदेशक बेसिक वीएस रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.