श्रीनगर: गढ़वाल विवि में भौतिक विभाग के डॉ. आलोक सागर गौतम को वर्ष 2019 का पर्यावरण विशेषज्ञ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज में अन्तरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में देश विदेश के पर्यावरणविद् की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान दिया गया.
आपको बता दें, डॉ. गौतम को यह पुरस्कार इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी कोलकाता (आईएफएफईई) की तरफ से वायु गुणवत्ता और मानव स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिये दिया गया है. वहीं, इस अवसर पर उन्हें इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी का आजीवन सदस्य भी बनाया गया.
पढ़े: दून अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टर कर रहे 'खेल'
डॉ. गौतम ने बताया की वह गढ़वाल घाटी और आस-पास के क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता पर शोध कर रहें है. डॉ. गौतम को शोध कार्य के लिए यूकास्ट देहरादून से युवा वैज्ञानिक सम्मान, भारतीय उदीयमान सम्मान, इंस्टीट्यूट फॉर स्कॉलर्स से रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड सहित अन्य जगहों से फैलोशिप एवं अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने, बताया कि सम्मेलन में सोर्स एंड पेंट ऑफ एटमास्फीरिक पोल्यूटेंट ओवर गढ़वाल वैली पर शोध प्रस्तुत किया, जिसको देश विदेश के वैज्ञानिकों ने खूब सराहा.