श्रीनगर: राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला की बच्चेदानी से 17 सेमी गांठ निकाली (removed lump of 17 cm). इस ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह के स्वस्थ है. ये ऑपरेशन काफी जटिल था, लेकिन डॉक्टरों के अपने अनुभव के आधार पर महिला की सफतालपूर्व सर्जरी की और बच्चेदानी से 17 सेमी गांठ निकाली.
डॉक्टरों (Doctor Lokesh Saluja operated) ने बताया कि महिला रुद्रप्रयाग जिले की रहने वाली है, जिसकी उम्र 38 साल है. महिला के पेट में काफी दिनों दर्द हो रहा था. समस्या बढ़ी तो वो राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर पहुंची और डॉक्टर को अपनी समस्या बताई. डॉक्टरों ने महिला को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा. डॉक्टरों के कहने पर महिला ने अल्ट्रासाउंड कराया तो उसमें बच्चेदानी के अंदर 17 सेमी गांठ की दिखाई दी.
पढ़ें- पहले रोजगार... अब 'दहशत' की दहाड़, पहाड़ों से पलायन के नए दौर के आगाज की दास्तां
संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ लोकेश सलूजा ने बताया कि इसकी वजह से महिला की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस गांठ के कारण बच्चेदानी के रास्ते अत्यधिक रक्त का रिसाव भी हो रहा था. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर लोकेश सलूजा ने तुंरत महिला को ऑपरेशन की सलाह दी. शनिवार को महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया. डॉ सलूजा ने बताया कि अपने 25 साल के अनुभव में ऐसा केस बहुत कम ही देखने को मिला है.