कोटद्वार: तहसील परिसर के सभागार में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जनता की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कुल 75 शिकायतें दर्ज हुईं. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण एक हफ्ते के भीतर किया जाए.
तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की सूचना पर जिला स्तर के विदुयत विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, समाज कल्याण, जल निगम, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर कुल 75 शिकायतें तहसील में दर्ज कराई गईं, जिसमें सिंचाई, पेयजल, सड़क और तहसील न्यायालय से संबंधित शिकायतें मुख्य रहीं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने की उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा, कांग्रेस बोली- अरविंद अनभिज्ञ हैं
तहसील दिवस में पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वो 1 हफ्ते के भीतर इन सभी समस्याओं का निराकरण करें और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें.
ये भी पढ़ें: रसोई में आराम से पसरा था सांप, घरवालों की पड़ी नजर तो...देखिए वीडियो
वहीं जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि कोटद्वार तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलास्तर के अधिकारी मौजूद रहें. इस दौरान नगर निगम, सिंचाई, पेयजल एवं तहसील परिसर में स्थित न्यायालय के संबंध में कुल 75 शिकायतें दर्ज हुईं. जिन शिकायतों का प्रस्ताव बना कर विभागों द्वारा इससे पहले भेजा गया है, उन पर भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
कई जगह पर हो रहे निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायतें आई हैं, उसके लिए भी कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को जांच कर 1 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं.