पौड़ीः मानसून के मद्देनजर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास भवन सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मानसून सीजन के दौरान दैवीय आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी के साथ तैयार रहने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बीते साल मानसून सीजन में हुई क्षति और कार्य की विभागीय अधिकारियों से जानकारी भी ली. वहीं, उन्होंने सभी को आपदा से निपटने के लिए तटस्थता से तैयार रहने को कहा.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए सभी अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों को अभी से कंट्रोल रूम का निर्माण करने को कहा गया है. साथ ही जिन विभागों को उपकरण खरीदने हैं, उन्हें अभी से उपकरण खरीदने को कहा गया है, जिससे आने वाली किसी भी मुसीबत के समय तत्काल कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ेंः कुंभ मेले पर लग सकता है कोरोना का 'ग्रहण'!, मंत्री धन सिंह रावत ने दिए ये संकेत
उन्होंने वन विभाग को भी निर्देश दिया है कि वनाग्नि से बचने के लिए अभी से उपकरणों के साथ तैयार रहें, जिससे आग को समय से काबू किया जा सके. पेयजल निगम की ओर से बताया गया है कि हर साल होने वाली बरसात में पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे क्षेत्र में पानी की कमी हो जाती है. इस बार पेयजल निगम को पहले ही मरम्मत के लिए धनराशि दे दी गई है.