पौड़ी: डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान (Pauri DM Ashish Chauhan) ने वन विभाग (Pauri Forest Department) को वन पंचायतों के बस्ते हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने इस कार्य के लिए एक हफ्ते की समय सीमा भी तय की है. वहीं डीएम ने लैपर्ड रेस्क्यू सेंटर (Pauri Leopard Rescue Center) खोलने के लिए भी अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये हैं.
पौड़ी कलेक्ट्रेट सभागार (Pauri Collectorate Auditorium) में आयोजित बैठक में डीएम डॉ. चौहान ने वन विभाग को वन पंचायतों के चुनाव को संपन्न कराने को कहा. बताया कि जिले की 690 वन पंचायतों के सापेक्ष कुछ वन पंचायतों में करीब 4 से 5 साल से चुनाव नहीं हुए हैं. कुछ वन पंचायतें ही हैं जिनमें चुनाव हुए हैं. लेकिन अधिकतर वन पंचायतों के अभी तक बस्ते हस्तांतरित नहीं हो पाये हैं. डीएम ने वन विभाग से एक हफ्ते के भीतर सभी वन पंचायतों को बस्ते हस्तांतरित करने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर डीएम ने जिलें में लैपर्ड रेस्क्यू सेंटर खोलने के लिए भी वन विभाग को तेजी से काम करने के निर्देश दिए. डीएम ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोक लगाने के लिए सख्ती से कदम उठाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने के भी निर्देश दिये हैं.