पौड़ीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आज प्रेक्षागृह में सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव में आने वाली समस्याओं और उनके निवारण की जानकारी दी.
प्रभारी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि आज पौड़ी के प्रेक्षागृह में सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रभारी, सहायक प्रभारी अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व खंड विकास अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.इसमें सभी को पंचायत चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जाना है.
ये भी पढ़ेंःअनुपम की मां के मैसेज ने छुआ पीएम मोदी का दिल
ऐसे में जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वह उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करे. चुनाव के दौरान यदि कोई भी समस्या आती है तो तुरंत ही संबंधित अधिकारियों से सुझाव लिए जा सकते हैं. ताकि चुनाव में इसका कोई गलत असर ना हो.