श्रीनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में कम होते भूजल को लेकर गढ़वाल विवि में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भूजल के विषय में चर्चा की गई. बैठक में विवि के छात्र-छात्राएं और विषय विशेषज्ञ मौजूद रहे. साथ गोविंद बल्लभ पंत शोध संस्थान के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे. इस दौरान भूजल को लेकर मंथन किया गया. वहीं, आईआईटी रुड़की के भूजल वैज्ञानिक प्रो. अरुण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.
पढ़ें: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर SSP सख्त, उपनिरीक्षक को किया सस्पेंड
जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. सोकित ने कहा कि इसके लिए सभी को जल स्रोतों को बचाना होगा. साथ साथ जल प्रभावों का भी संरक्षण की आवश्यकता है. वहीं आईआईटी रुड़की के प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि प्रदेश में रिस्पना नदी को भी बचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इसके लिए सब को मिलकर कार्य करना होगा.