ETV Bharat / state

पौड़ी: पुलिस ने किया 36 घंटे में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Murder accused arrested

पौड़ी के रिखणीखाल थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने 36 घंटे में ही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने के बाद आरोपी स्थाई रूप से नेपाल भागने की फिराक में था.

pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 7:45 PM IST

पौड़ी: रिखणीखाल थाना क्षेत्र में यूपी के बिजनौर के युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने 36 घंटे में ही कर दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी को भी दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भी बिजनौर जनपद का रहने वाला है और देश छोड़कर भागने की फिराक में था. पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस टीम की तारीफ की है.

एसएसपी कार्यालय पौड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल थाना क्षेत्र में 32 साल के बिट्टू पर उसके जिले निवासी भूरे सिंह ने धारदार पठाल (पत्थर) से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है दोनों पौड़ी में रहकर साथ में मजदूरी करते थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई. इस दौरान आरोपी भूरे सिंह ने बिट्टू पर पत्थर से हमला कर दिया. घटना बीते 9 जून रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.

इस मामले में बिजनौर के बढ़ापुर थाना के हरिजन बस्ती निवासी मृतक के भाई अरविंद कुमार ने रिखणीखाल थाने में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी भूरे सिंह पुत्र कन्हैया सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने इस मामले में टीम का गठन किया गया.
पढ़ें- बागेश्वर: व्यापारी से ऑनलाइन ठगी की कोशिश नाकाम, 112 पर शिकायत

पुलिस टीम में एएसपी मनीषा जोशी, सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली, एसएचओ कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपी शातिर अपराधी है. आरोपी के खिलाफ बिजनौर जिले के अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले पंजीकृत हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिस से बचने के लिए स्थायी रूप से देश छोडकर नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पौड़ी: रिखणीखाल थाना क्षेत्र में यूपी के बिजनौर के युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने 36 घंटे में ही कर दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी को भी दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भी बिजनौर जनपद का रहने वाला है और देश छोड़कर भागने की फिराक में था. पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस टीम की तारीफ की है.

एसएसपी कार्यालय पौड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल थाना क्षेत्र में 32 साल के बिट्टू पर उसके जिले निवासी भूरे सिंह ने धारदार पठाल (पत्थर) से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है दोनों पौड़ी में रहकर साथ में मजदूरी करते थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई. इस दौरान आरोपी भूरे सिंह ने बिट्टू पर पत्थर से हमला कर दिया. घटना बीते 9 जून रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.

इस मामले में बिजनौर के बढ़ापुर थाना के हरिजन बस्ती निवासी मृतक के भाई अरविंद कुमार ने रिखणीखाल थाने में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी भूरे सिंह पुत्र कन्हैया सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी. एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने इस मामले में टीम का गठन किया गया.
पढ़ें- बागेश्वर: व्यापारी से ऑनलाइन ठगी की कोशिश नाकाम, 112 पर शिकायत

पुलिस टीम में एएसपी मनीषा जोशी, सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली, एसएचओ कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपी शातिर अपराधी है. आरोपी के खिलाफ बिजनौर जिले के अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले पंजीकृत हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिस से बचने के लिए स्थायी रूप से देश छोडकर नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.