पौड़ीः डीआईजी गढ़वाल केएस नगन्याल (DIG Garhwal KS Nagnyal) ने सभी जिलों के थाना, चौकी प्रभारी और अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पौड़ी व्यापार मंडल के साथ पत्रकारों से सुझाव भी लिए. साथ ही पुलिसकर्मियों को आगामी चुनाव के मद्देनजर मुस्तैद रहकर कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.
बता दें कि डीआईजी गढ़वाल बनने के बाद पहली बार मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे करन सिंह नगन्याल (Karan Singh Nagnyal) ने सभी अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों में कमी (cyber crimes) लाने के लिए जनता को जागरूक किया जाना आवश्यक है. जिस पर पुलिस टीम को ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः 4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया सीएम आवास कूच, हिरासत में कई महिलाएं
उन्होंने कहा कि लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके रोकथाम के लिए लगातार पुलिस की ओर से काम किया जा रहा है. महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर (Pauri women Self defense) भी सिखाए जा रहे हैं. जिससे इस तरह की घटनाओं से खुद निपट सके. साथ ही उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों को सचित रहकर नियमों का पालन करवाने के सख्त निर्देश भी दिए.