ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र के हाथों से छिनी देवभूमि की बागडोर, CM की रेस में सबसे आगे 'रावत'!

प्रदेश में पिछले तीन दिन से जारी सियासी घमासान का आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के साथ अंत हो गया. आज जिस शख्स का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे है वो भाजपा के थिंक टैंक धन सिंह रावत माने जा रहे हैं.

CM रेस में सबसे आगे 'रावत'!
CM रेस में सबसे आगे 'रावत'!
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:54 PM IST

श्रीनगर: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद से ही प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा? ये सवाल सबकी जेहन में बना हुआ है. सियासी पंडित से लेकर राजनीति धुरंधर तक सभी कई नामों को लेकर संभावित सीएम चेहरे का कयास लगा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के सीएम की दौड़ में सबसे आगे जिस शख्स का नाम है, वो धन सिंह रावत का माना जा रहा है.

प्रदेश में पिछले तीन दिन से जारी सियासी घमासान का आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के साथ अंत हो गया. गौरतलब है कि इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली की दौड़ लगाते रहे और ऑल इज वेल कहते नजर आए. लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने त्रिवेंद्र को 4 साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं करने दिया. त्रिवेंद्र ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा. उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की.

आज जिस शख्स का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे है वो भाजपा के थिंक टैंक धन सिंह रावत माने जा रहे हैं. हालांकि, जब ETV भारत ने श्रीनगर में उनसे इस सियासी उथल-पुथल के बारे में पूछा तो उन्होंने किनारा कर लिया. वे पिछले दो दिन से श्रीनगर में ही थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकताओं से मुलाकात की और श्रीनगर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: पुष्कर धामी हो सकते हैं राज्य के पहले उप मुख्यमंत्री, जानें इनका पूरा इतिहास

उत्तराखंड के राज्यमंत्री धन सिंह रावत का नाम 2017 से ही मुख्यमंत्री की दौड़ में रहा है. उन्हें प्रदेश में तेज-तर्रार छवि का राजनेता माना जाता है. वे हर मंच में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ दिखाई पड़ते थे. आज वे ही मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. आज सुबह वे श्रीकोट में बनाये जा रहे स्टेडियम का जायजा लेने गए. उसके बाद वे खिरसु पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. जिसके बाद उन्हें देहरादून से बुलावा आया और वे देहरादून के लिए रवाना हो गए.

जब उनका नाम सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है, तो श्रीनगर में भी जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है. हर कोई अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धन सिंह रावत के साथ खींची गयी तस्वीरों को साझा करता नजर आ रहा है.

श्रीनगर: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद से ही प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा? ये सवाल सबकी जेहन में बना हुआ है. सियासी पंडित से लेकर राजनीति धुरंधर तक सभी कई नामों को लेकर संभावित सीएम चेहरे का कयास लगा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के सीएम की दौड़ में सबसे आगे जिस शख्स का नाम है, वो धन सिंह रावत का माना जा रहा है.

प्रदेश में पिछले तीन दिन से जारी सियासी घमासान का आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के साथ अंत हो गया. गौरतलब है कि इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली की दौड़ लगाते रहे और ऑल इज वेल कहते नजर आए. लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने त्रिवेंद्र को 4 साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं करने दिया. त्रिवेंद्र ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा. उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की.

आज जिस शख्स का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे है वो भाजपा के थिंक टैंक धन सिंह रावत माने जा रहे हैं. हालांकि, जब ETV भारत ने श्रीनगर में उनसे इस सियासी उथल-पुथल के बारे में पूछा तो उन्होंने किनारा कर लिया. वे पिछले दो दिन से श्रीनगर में ही थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकताओं से मुलाकात की और श्रीनगर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: पुष्कर धामी हो सकते हैं राज्य के पहले उप मुख्यमंत्री, जानें इनका पूरा इतिहास

उत्तराखंड के राज्यमंत्री धन सिंह रावत का नाम 2017 से ही मुख्यमंत्री की दौड़ में रहा है. उन्हें प्रदेश में तेज-तर्रार छवि का राजनेता माना जाता है. वे हर मंच में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ दिखाई पड़ते थे. आज वे ही मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. आज सुबह वे श्रीकोट में बनाये जा रहे स्टेडियम का जायजा लेने गए. उसके बाद वे खिरसु पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. जिसके बाद उन्हें देहरादून से बुलावा आया और वे देहरादून के लिए रवाना हो गए.

जब उनका नाम सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है, तो श्रीनगर में भी जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है. हर कोई अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धन सिंह रावत के साथ खींची गयी तस्वीरों को साझा करता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.