श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ आज धारी देवी के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित होने की कामना की. मंदिर के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडेय ने उन्हें सपरिवार मां धारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई.
धारी देवी में पूजा अर्चना के बाद श्रीनगर विधायक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सोमवार को धारी देवी की मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर में स्थापित करने के लिए बैठक होगी. जिसमें मूर्ति स्थापित करने का निर्णय होगा. धारी देवी मंदिर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा सरकार की ओर से यात्राकाल के लिए सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित की गई हैं.
पढ़ें- उत्तरकाशी की सविता कंसवाल ने 'माउंट ल्होत्से' किया फतह
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 150 डॉक्टरों की सुविधाओं सहित 500 मीटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाईयां रखी गई हैं. आईसीयू बेड तक केदारनाथ में रखे गये हैं. सरकार की ओर से चारधाम यात्रा में कोई कमी नहीं की गई है. उन्होंने सफल चारधाम यात्री की बात भी कही