ETV Bharat / state

श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अत्याधुनिक हेलीपोर्ट , धन सिंह रावत ने किया शिलान्यास

श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से हेलीपोर्ट बनाया जा रहा है. जीवीके हेलीपैड को डेवलप कर यहां अत्याधुनिक तकनीक वाला हेलीपोर्ट तैयार किया जा रहा है. जुलाई 2023 तक इस हेलीपोर्ट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी इसका शुभारंभ करेंगे.

heliport in Srinagar Garhwal
श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अत्याधुनिक हेलीपोर्ट
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 5:12 PM IST

श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अत्याधुनिक हेलीपोर्ट

श्रीनगर: इस साल श्रीनगर वासियों को जल्द ही हेलीपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. कैबिनेट मंंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आज अत्याधुनिक तकनीक से बन रहे हेलीपोर्ट का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में पौड़ी जिलापंचायत अध्यक्ष सहित,भाजपा नेता और पदाधिकारियों मौजूद रहे.श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से इस हेलीपोर्ट को तैयार किया जा रहा है. जीवीके हेलीपैड को ही डेवलप कर अत्याधुनिक तकनीक की हेलीपोर्ट श्रीनगर में तैयार किया जा रहा है.

श्रीनगर में तैयार हो रहे हेलीपोर्ट से चार धाम पर आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को भी एयर एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जा सकेगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा हेलीपोर्ट को उड़ान योजना के तहत डेवलप किया जा रहा है. इससे श्रीनगर के विकास को चार चांद लगेंगे. लोगो को सुविधाएं मिल सकेंगी. हवाई सेवा आसान होंगी, साथ में एक साथ 2 से तीन हेलीकॉप्टर यहां से उड़ान भर सकेंगे. इससे हवाई यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी.

पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर से ढका है हेमकुंड साहिब, 20 मई से शुरू होगी यात्रा

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा गढ़वाल का सेंटर होने के चलते आपदा के समय सेना इस हेलीपोर्ट का इस्तेमाल कर सकेगी. उन्होंने कहा बड़े सा बड़ा सेना का हेलीकॉप्टर यहां आसानी से यहां उतर सकेगा. उन्होंने कहा इस हेलीपोर्ट का उदघाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा. हेलीपोर्ट का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था लोकनिर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता महक सिंह सैनी ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इसलिए खास है ये हेलीपोर्ट : उन्होंने बताया यहां पर पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है. साथ ही फायर ओबीएस की बिल्डिंग का भी निर्माण किया जा रहा है. वॉच टावर के साथ फायर सेफ्टी के लिए दो अंडर ग्राउंड टैंक का निर्माण किया जा रहा है. हेलीपोर्ट को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए 400 मीटर की एक एप्रोच रोड का भी निर्माण किया जाना है. उन्होंने कहा जुलाई तक इसका निर्माण पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा अत्याधुनिक हेलीपोर्ट

श्रीनगर: इस साल श्रीनगर वासियों को जल्द ही हेलीपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. कैबिनेट मंंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आज अत्याधुनिक तकनीक से बन रहे हेलीपोर्ट का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में पौड़ी जिलापंचायत अध्यक्ष सहित,भाजपा नेता और पदाधिकारियों मौजूद रहे.श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से इस हेलीपोर्ट को तैयार किया जा रहा है. जीवीके हेलीपैड को ही डेवलप कर अत्याधुनिक तकनीक की हेलीपोर्ट श्रीनगर में तैयार किया जा रहा है.

श्रीनगर में तैयार हो रहे हेलीपोर्ट से चार धाम पर आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को भी एयर एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जा सकेगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा हेलीपोर्ट को उड़ान योजना के तहत डेवलप किया जा रहा है. इससे श्रीनगर के विकास को चार चांद लगेंगे. लोगो को सुविधाएं मिल सकेंगी. हवाई सेवा आसान होंगी, साथ में एक साथ 2 से तीन हेलीकॉप्टर यहां से उड़ान भर सकेंगे. इससे हवाई यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी.

पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर से ढका है हेमकुंड साहिब, 20 मई से शुरू होगी यात्रा

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा गढ़वाल का सेंटर होने के चलते आपदा के समय सेना इस हेलीपोर्ट का इस्तेमाल कर सकेगी. उन्होंने कहा बड़े सा बड़ा सेना का हेलीकॉप्टर यहां आसानी से यहां उतर सकेगा. उन्होंने कहा इस हेलीपोर्ट का उदघाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा. हेलीपोर्ट का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था लोकनिर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता महक सिंह सैनी ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इसलिए खास है ये हेलीपोर्ट : उन्होंने बताया यहां पर पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है. साथ ही फायर ओबीएस की बिल्डिंग का भी निर्माण किया जा रहा है. वॉच टावर के साथ फायर सेफ्टी के लिए दो अंडर ग्राउंड टैंक का निर्माण किया जा रहा है. हेलीपोर्ट को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए 400 मीटर की एक एप्रोच रोड का भी निर्माण किया जाना है. उन्होंने कहा जुलाई तक इसका निर्माण पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Apr 9, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.