श्रीनगरः देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में जामणीखाल-चैडिया-वरागुरू से भैसकोट मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिसका शिलान्यास विधायक विनोद कंडारी ने किया. यह सड़क 4.50 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी. जिसका निर्माण 151 लाख की लागत से किया जाएगा.
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते आज प्रत्येक गांव मोटरमार्ग से जुड़ चुके हैं. देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र का कोई भी ऐसा गांव नहीं है, जो सड़क से अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की मंशा अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी: सड़क बनाने के नाम पर सैकड़ों पेड़ों की बलि, वन विभाग बना मूकदर्शक
यह सड़क उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के अधीन हैं. सड़क के निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सहलूयित मिलेगी. वहीं, सड़क की कटिंग शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख सूरज पाठक, जिला पंचायत पिंकी लिंगवाल, क्षेत्र पंचायत विनोद बिष्ट, सरोज देवी, संजय पहाड़ी, प्रमोद चंद, सुखवीर रावत, पंकज उनियाल आदि मौजूद रहे.