श्रीनगर: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर श्रीनगर राजकीय इंटर कॉलेज की 30 नाली जमीन पर डिग्री कॉलेज खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस जमीन पर डिग्री कॉलेज के साथ ही एक खेल मैदान, एक अक्षय पात्र किचन व चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा.
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में केंद्रीय विश्वविद्यालय बन जाने के बाद यहां के बच्चों को प्रवेश आसानी से नहीं मिल पाते हैं. बढ़ती जनसंख्या के दृष्टिकोण से भी श्रीनगर में एक डिग्री कॉलेज की आवश्यकता लग रही थी. जिसके लिए काफी समय से जमीन की तलाश भी की जा रही थी. मंत्री ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में डिग्री कॉलेज बनाने हेतु पर्याप्त जगह उपलब्ध है.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर में डिग्री कॉलेज खुल जाने से इस क्षेत्र के छात्र–छात्राओं को प्रवेश आसानी से मिल पाएंगे. साथ ही श्रीनगर शिक्षा के हब के रूप में एक कदम और आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में डिग्री कॉलेज खुल जाने से बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ आदि के कारण श्रीनगर के व्यापार में भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा की 15 समितियों का गठन, इन्हें बनाया गया सभापति और सदस्य
डिग्री कॉलेज खोले जाने को लेकर डॉ. रावत की इस पहल से भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समाज सेवियों, व्यापारियों एवं शिक्षाविदों में खुशी की लहर है. उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की सोच को सकारात्मक एवं विकासवादी बताते हुए उनका आभार एवं धन्यवाद जताया है.