श्रीनगर: मोदी सरकार-2.0 के एक साल पूरे होने पर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्री वर्चुअल रैली के जरिये जनता को अपने कामकाज का लेखा-जोखा दे रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में वर्चुअल रैली करेंगे. जनपद पौड़ी में वर्चुअल रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आज की वर्चुअल रैली के लिए बीजेपी जिला मंडल को 500 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन पूरे कार्यक्रम से जुड़ने के लिए 1500 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से देहरादून बीजेपी कार्यालय से जुड़ते हुए गढ़वाल मंडल के तमाम जिलों से संवाद स्थापित करेंगे. 11 बजे से शुरू होने वाली इस रैली के लिए जिलों की बीजेपी इकाइयों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल है.
पढ़ें- गोविंद सिंह कुंजवाल बोले- गैरसैंण को कांग्रेस बनाएगी स्थायी राजधानी
बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि पौड़ी जिले में ही 1500 लोगों ने वर्चुअल रैली से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. लोगों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ जुड़ने के लिए जोश है.
जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू दिल्ली से व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार देहरादून से शामिल होंगे.