श्रीनगर: पिछले दो दिनों से श्रीनगर में रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके चलते एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. बीते देर रात श्रीनगर-रुद्रप्रयाग बॉडर के समीप सिरोबगड़ में बारिश के कारण एक टाटा सूमो के ऊपर पहाड़ी से मलबा गिर गया. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि वाहन में सवार लोग पहले ही उतर गए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें कि, घटना बीते देर रात एक बजे की है. रात को हुई बारिश के कारण भक्त्याना में कुछ दुकानों में पानी भी घुस गया. जिससे दुकान स्वामियों को काफी नुकसान हुआ है.
वहीं दो दिन से हो रही बारिश के कारण मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट आई है. तापमान गिरते हुए 18 डिग्री तक पहुंच गया है. बारिश न होने से पूर्व श्रीनगर का तापमान 34 डिग्री तक पहुंच रहा था, जिससे गर्मी बढ़ गयी थी.
पढ़ें: मसूरी में उमड़-घुमड़कर बरसे बदरा, ठंड में हुआ इजाफा
श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि रात एक बजे टाटा सूमो के ऊपर पत्थर गिरे थे. जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी से बोल्डर गिरने से मार्ग भी बाधित हुआ है. लेकिन मार्ग को यातायात के खोल दिया गया है.