श्रीनगर: अपर भक्तियाना में आज एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव दिखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
श्रीनगर चौकी इंचार्ज दीपक तिवाड़ी का कहना है कि प्रथम दृष्टया में व्यक्ति की मौत अत्यधिक शराब पीना से पांव फिसलने से लग रही है. मृतक का नाम सचिन बताया जा रहा है जो हरियाणा का रहने वाला था.
पढ़ें-रंगदारी प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल कलीम को टिहरी जेल शिफ्ट, फार्मासिस्ट और नाई गिरफ्तार
शव को पोस्टमार्टम के बाद बेस अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. दीपक तिवाड़ी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास है. पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने देर रात शराब पी थी. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है.