कोटद्वार: कोतवाली के खूनीबड़ क्षेत्र में एक बाइक सवार ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. राहगीरों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मंत्रियों को विभाग देने से पहले पूछी गई च्वॉइस, जानें कैसे होगा बंटवारा
अस्पताल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुनील चंद निवासी काशीरामपुर तल्ला साइकिल से खूनीबड़ की ओर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिस कारण साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आरोपी बाइक सवार की तलाश में जुट गई है.