ETV Bharat / state

श्रीनगर में बनाया जाएगा साइबर सेल, अपराधों पर लगेगी लगाम - Ssp pauri

प्रदेश के डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने श्रीनगर में साइबर सेल का गठन किया है. जिससे जिले बढ़ रहे साइबर अपराध पर लगाम लगाया जा सके.

Cyber cell to be built in Srinagar
श्रीनगर में बनाया जाएगा साइबर सेल
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 4:24 PM IST

पौड़ी: जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने श्रीनगर में स्थित महिला थाना में साइबर सेल का गठन किया जाए. ताकि साइबर अपराध की होने वाली घटनाओं का निस्तारण जल्द किया जा सके.

डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि श्रीनगर में साइबर सेल का गठन किया जाएगा. साथ ही एसएसपी पौड़ी द्वारा सप्ताह में एक दिन कैंप लगाकर श्रीनगर में बैठक किया जाएगा. जिससे की वहां के लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलेगा और जो भी उनकी समस्याएं होगी उसका जल्द समाधान निकाला जाएगा.

श्रीनगर में बनाया जाएगा साइबर सेल

डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि अब साइबर क्राइम की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तकनीकी के इस दौर में साइबर घटनाएं ज्यादा हो रही है. जिसके लिए अब निर्णय लिया गया है कि श्रीनगर के महिला थाने में साइबर सेल का गठन किया जाए. ताकि साइबर से जुड़े मामलो को जल्द निपटाया जा सके.

ये भी पढ़ें : छात्रों ने गढ़वाली और संस्कृत भाषा में लिखे जागरूकता स्लोगन, पुलिस करेगी सम्मानित

उन्होंने बताया कि जिले की एसएसपी द्वारा सप्ताह में एक दिन निर्धारित दिन श्रीनगर में कैंप का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर में यातायात व्यवस्था के साथ ही नशे का कारोबार भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. शहर में केंद्रीय विवि, एनआईटी व मेडिकल कॉलेज से बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं. यहां छात्रों के आंदोलन भी अक्सर होते रहते हैं. इन सबको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

पौड़ी: जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने श्रीनगर में स्थित महिला थाना में साइबर सेल का गठन किया जाए. ताकि साइबर अपराध की होने वाली घटनाओं का निस्तारण जल्द किया जा सके.

डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि श्रीनगर में साइबर सेल का गठन किया जाएगा. साथ ही एसएसपी पौड़ी द्वारा सप्ताह में एक दिन कैंप लगाकर श्रीनगर में बैठक किया जाएगा. जिससे की वहां के लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलेगा और जो भी उनकी समस्याएं होगी उसका जल्द समाधान निकाला जाएगा.

श्रीनगर में बनाया जाएगा साइबर सेल

डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि अब साइबर क्राइम की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तकनीकी के इस दौर में साइबर घटनाएं ज्यादा हो रही है. जिसके लिए अब निर्णय लिया गया है कि श्रीनगर के महिला थाने में साइबर सेल का गठन किया जाए. ताकि साइबर से जुड़े मामलो को जल्द निपटाया जा सके.

ये भी पढ़ें : छात्रों ने गढ़वाली और संस्कृत भाषा में लिखे जागरूकता स्लोगन, पुलिस करेगी सम्मानित

उन्होंने बताया कि जिले की एसएसपी द्वारा सप्ताह में एक दिन निर्धारित दिन श्रीनगर में कैंप का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर में यातायात व्यवस्था के साथ ही नशे का कारोबार भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. शहर में केंद्रीय विवि, एनआईटी व मेडिकल कॉलेज से बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं. यहां छात्रों के आंदोलन भी अक्सर होते रहते हैं. इन सबको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.