कोटद्वार: यम्केश्वर तहसील के ग्राम रीखेड़ा में सोमवार की रात कुछ नकाबपोशों ने महिला ग्राम प्रधान के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने के अलावा बदमाशों ने उनके रिश्तेदार के घर जाकर तोड़फोड़ की. ग्राम प्रधान का आरोप है कि मामले की शिकायत राजस्व पुलिस से करने के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ग्राम प्रधान दिक्का देवी ने बताया कि 20 मई की रात कुलदीप नामक एक व्यक्ति के साथ 8 से 10 नकाबपोश उनके घर में घुसे. लाठी-डंडों, भाले और बंदूक के साथ उनके घर घुसकर उन्होंने पहले मारपीट शुरू की. रिश्तेदारों ने जब इसका विरोध किया तो उनके आंगन में बने शौचालय और पानी के नल को तोड़ा. फिर उनकी भी पिटाई की. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी जब राजस्व पुलिस को दी गई तो मतगणना के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अबतक जांच शुरू नहीं की गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड: क्षेत्रीय दलों को जनता ने नकारा, बीजेपी-कांग्रेस के बाद NOTA लोगों की पसंद
पीड़ित प्रधानपति सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बदमाशों में से एक व्यक्ति को हमने पहचान लिया है. लेकिन, अन्य लोगों के मुंह पर कपड़ा बंधा होने की वजह से पहचान नहीं हो पाई. उनके हाथों में भाला, डंडा और एक बंदूक भी थी. उन्होंने बताया कि मारपीट करते हुए हथियारबंद बदमाशों ने उनके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी. प्रधानपति ने कहा कि घटना के वक्त पटवारी को फोन किय गया था लेकिन कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर घटना के दूसरे दिन लिखित तहरीर दी गई.
वहीं, यम्केश्वर तहसील के उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है. ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. मामले से जुड़े जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.