ETV Bharat / state

देवप्रयाग में गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत, हादसे की ये बताई जा रही वजह - srinagar road accident

Devprayag Truck Accident देवप्रयाग में सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा था, तभी वाहन हादसे का शिकार हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2024, 10:34 AM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग में दर्दनाक हादसा हादसे की खबर सामने आई है, जहां श्रीनगर से हरिद्वार जा रहा ट्रक करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना पर देवप्रयाग पुलिस सहित एसडीआरएफ, जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है.

गहरी खाई में गिरा ट्रक: गौर हो सुबह चार बजे के आसपास एक ट्रक यूके 06 सीसी 7465 जो सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा था, वो देवप्रयाग के पास गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रक चालक जगजीत सिंह (37) पुत्र लखबीर सिंह, निवासी हरदासपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर देवप्रयाग पुलिस सहित एसडीआरएफ, जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है.
पढ़ें-शहर में नशे में दौड़ाई बोलेरो, कई वाहनों को मारी टक्कर, युवती समेत तीन अरेस्ट

हादसे में चालक की मौत: देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि एक ट्रक गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची. टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. प्राथमिक तौर पर कोहरा घटना की वजह हो सकता है.बता दें कि प्रदेश में इन दिनों सुबह शाम कोहरा छा रहा है. जिस कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

श्रीनगर: देवप्रयाग में दर्दनाक हादसा हादसे की खबर सामने आई है, जहां श्रीनगर से हरिद्वार जा रहा ट्रक करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना पर देवप्रयाग पुलिस सहित एसडीआरएफ, जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है.

गहरी खाई में गिरा ट्रक: गौर हो सुबह चार बजे के आसपास एक ट्रक यूके 06 सीसी 7465 जो सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा था, वो देवप्रयाग के पास गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रक चालक जगजीत सिंह (37) पुत्र लखबीर सिंह, निवासी हरदासपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर देवप्रयाग पुलिस सहित एसडीआरएफ, जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है.
पढ़ें-शहर में नशे में दौड़ाई बोलेरो, कई वाहनों को मारी टक्कर, युवती समेत तीन अरेस्ट

हादसे में चालक की मौत: देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि एक ट्रक गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची. टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. प्राथमिक तौर पर कोहरा घटना की वजह हो सकता है.बता दें कि प्रदेश में इन दिनों सुबह शाम कोहरा छा रहा है. जिस कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.