पौड़ी: उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. पहाड़ के युवा नशे की गिरफ्त में घिरते जा रहे हैं. पुलिस भी आए दिन युवाओं से चरस और स्मैक आदि बरामद कर रही है. हालांकि, पुलिस युवाओं को नशे से दूर रहने को लेकर लगातार जनजागरूक अभियान भी चला रही है. बावजूद इसके युवाओं में अवैध नशे का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में पौड़ी पुलिस ने पौने तीन लाख की चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से कुल 20.58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने दो व्यक्तियों से 20.58 ग्राम स्मैक बरामद की है. प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को नियमित चैकिंग के दौरान दो युवक संदिग्ध दिखाई दिए. जिस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वह दोनों बचने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनसे स्मैक बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक, 50 साल का मोहम्मद इमरान से 10.20 ग्राम और 32 साल के महफूज से 10.38 ग्राम स्मैक बरामद की गई. बाजार में इसकी कुल कीमत करीब पौने तीन लाख है.
ये भी पढ़ेंः बैंक अधिकारियों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ₹5 लाख का लोन रिकवरी सुन ग्रामीण को दो बार आ चुका अटैक!
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने स्मैक नजीबाबाद में स्मैक तस्कर से ली है. तस्कर भी ये स्मैक बरेली यूपी से लाया है. दोनों स्मैक को कोटद्वार क्षेत्र में बेचने के फिराक में थे. पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी कोटद्वार के रहने वाले हैं. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि ड्रग्स समेत अवैध नशे की तस्करी करने वालों का नाम बताने वालों की पहचान पुलिस द्वारा गोपनीय रखी जाएगी.
शराब तस्कर अरेस्ट: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत एक कार से तस्करी कर ले जाई जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ चंचल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऐंचोली पुलिया से भदेलवाड़ा की तरफ आ रही बिना नंबर की कार को रोक कर चेक किया. जिसमें वाहन चालक मुकेश सिंह भंडारी पुत्र दान सिंह भंडारी, निवासी- पाताल भुवनेश्वर थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.