श्रीनगर: प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के बड़ियारगढ़ क्षेत्र का है. यहां बाहरी प्रदेश से आए दंपती को स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए दोनों शादी समारोह में पहुंच गए. प्रशासन ने दोनों पर आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है.
कीर्तिनगर के उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि दंपती हाल ही में बाहरी प्रदेश से अपने गांव आये थे. ग्राम प्रधान ने दोनों को गांव के नजदीकी स्कूल में क्वारंटाइन किया था. दंपती ने नियमों का उल्लंघन किया और दोनों शादी समारोह में सुपाना गांव पहुंच गए. इसके बाद दंपती पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
जानकारी मिली है कि ग्राम प्रधान ने ही इस मामले की जानकारी क्षेत्र के पटवारी को दी. इस पर कार्रवाई करते हुए दंपती पर आईपीसी की धारा 188, 269 और DM एक्ट 51a में मुकदमा कायम कर दिया गया है.