कोटद्वारः पौड़ी जिले के कोटद्वार में पार्षद के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता मामले पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पार्षदों ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी से मुलाकात की. पार्षदों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये है मामलाः दरअसल 11 सितंबर देर रात पार्षद कुलदीप लखेड़ा अपने परिवार के साथ रोडवेज बस स्टेंड के पास एक होटल में जन्मदिन पार्टी में गए थे. जब वह वापस घर आने के लिए कार बैक कर रहे थे तो पीछे खड़ी रेहड़ी से कार की टक्कर हो गई. इस बीच रेहड़ी के पास खड़े 10 से 12 लोगों ने पार्षद और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान पार्षद के जमाई व परिवार के कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें आईं थी. इसके बाद पार्षद शिकायत लेकर बाजार चौकी पहुंचे. पार्षद का आरोप है कि वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनसे अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की.
ये भी पढ़ेंः DM ने धारचूला में राहत कार्यों का लिया जायजा, बॉर्डर की सड़कें जल्द खोलने को कहा
वहीं, मंगलवार को पार्षदों ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी से अभ्रदता करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर मुलाकात की. एएसपी मनीषा जोशी का कहना है कि पार्षद पर हमला करने वाले मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ 10 से 12 लोगों को चिह्नित किया गया है. सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, पार्षदों की पुलिस से चल रही नाराजगी पर उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी और पार्षदों के साथ वार्ता कर जल्द ही नाराजगी दूर की जाएगी.