पौड़ी: कोरोना के शुरुआती समय से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को अब नौकरी खोने का डर सता है. नौकरी से निकाले जाने के आदेश के बाद कर्मचारियों ने जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की. कर्मचारियों ने डीएम से उन्हें स्वास्थ्य विभाग में समायोजित करने की मांग की है. वहीं जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा कि वह सीएमओ पौड़ी से वार्ता करने के बाद इस विषय में सकारात्मक निर्णय निकालेंगे.
संविदा के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारी अपनी नौकरी बचाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मिलने पहुंचे. कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने कोरोना के शुरुआती समय से स्वास्थ्य विभाग को अपनी सेवाएं दी है. जिसमें कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने 24 घंटे अपनी सेवाएं दी और दे रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि अपने घर से दूर रहकर वे लगातार लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं. लेकिन अब सरकार की ओर से उन्हें नौकरी से बाहर करने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत से पद रिक्त चल रहे हैं और जो संविदा कर्मचारी हैं, उन्हें विभाग में समायोजित किया जाए. ताकि उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा न हो.
पढ़ें: काशीपुर: आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कर्मचारियों ने कहा कि पौड़ी जनपद में करीब 200 से अधिक कर्मचारी हैं जो कोविड-19 के शुरुआती दौर से कार्य कर रहे थे. वहीं जिलाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि सीएमओ पौड़ी से इस विषय में बात की जाएगी, जो भी सकारात्मक निर्णय निकालकर सभी कर्मचारियों को इस विषय में अवगत करवा दिया जाएगा.