श्रीनगर: उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना पैर पसार रहा है, उससे सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. ऐसे हालत में सरकार और प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है. पौड़ी जिले के श्रीनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीनगर में 30 अप्रैल से लेकर 3 मई तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है.
पढ़ें- कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड: उत्तराखंड में मिले 6251 नए मरीज और 85 की मौत, 3129 हुए स्वस्थ
पौड़ी जिला प्रशासन ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक कर्फ्यू के दौरान दोपहर दो बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी. इस दौरान यदि बेवजह सड़कों पर कोई घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पौड़ी जिलाधिकारी ने गुरुवार शाम को श्रीनगर में कर्फ्यू के आदेश जारी किए है. बता दें कि श्रीनगर में अभीतक कोरोना संक्रमित 50 लोगों की मौत हो चुकी है. हर दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को भी कोरोना से करीब 11 लोगों की मौत हुई.