पौड़ी: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सत्याग्रह का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए पंचायत एक्ट में किये गये बदलाव पर सवाल खड़े किये. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की ओर से जारी किये पंचायत एक्ट को कमजोर बताते हुए संसोधन की मांग की.
सत्याग्रह कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने पंचायत एक्ट में बदलाव कर सही उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से रोकने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की मंशा इतनी ही साफ है तो शिक्षा की प्रमुखता पहले सांसद और विधायकों पर लागू होना चाहिए.
पढ़ें-जाम से निपटने के लिए पुलिस जनता को बनाएगी 'मित्र', तैयार होगा 'मास्टर प्लान'
इस दौरान बोलते हुए पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार की ओर से पंचायती राज एक्ट में जो संसोधन किया गया है उसमें बहुत से बिंदुओं को स्पष्ट नहीं किया गया है. इसके अलावा भी इसमें बहुत सी खामियां देखने को मिल रही हैं. गोदियाल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को पहले इस एक्ट को स्पष्ट करना चाहिए था, तब जाकर इस विधेयक पेश किया जाना चाहिए था.