ETV Bharat / state

गोदियाल बोले- BJP सरकार ने महिलाओं से किया धोखा, रेवड़ी की तरह बांटे तीलू रौतेली पुरस्कार

कांग्रेस लगातार तीलू रौतेली पुरस्कार को बीजेपी संगठन और संघ पृष्ठभूमि की महिलाओं को वितरित करने का आरोप लगा रही है. गणेश गोदियाल ने इसे प्रदेश की महिलाओं के मनोबल को ठेस पहुंचने वाला करार दिया है.

ganesh godiyal
गणेश गोदियाल
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 3:31 PM IST

श्रीनगरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने तीलू रौतेली पुरस्कार को रेवड़ियों की तरह बांटने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी संगठन और संघ पृष्ठभूमि की महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार बांटे गए हैं. जो महिलाएं पुरस्कार की हकदार थीं, उन महिलाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है. ऐसे में पूरे प्रदेश की महिलाओं के मनोबल को ठेस पहुंची है.

गोदियाल इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बेरोजगार युवकों के साथ भी खेल खेलने से बाज नहीं आ रही है. सरकार मात्र बयानों और अखबारों में ही युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही है. सरकार के पास खाली पड़े पदों को भरने का वक्त ही नहीं है. कुछ महीनों बाद प्रदेश में चुनाव के चलते आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में बेरोजगार युवाओं को सिर्फ धोखे में रखने का काम सरकार की ओर से किया जा रहा है.

तीलू रौतेली पुरस्कार वितरण पर गोदियाल का बयान.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की दो महिलाओं ने लौटाया तीलू रौतेली अवॉर्ड, जानिए टेक होम राशन से कनेक्शन

वहीं गणेश गोदियाल ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुनियोजित ढंग से खाली पड़े सारे पदों को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि डरी हुई बीजेपी सरकार कांग्रेस के दवाब में पदों को भरने की सिर्फ बात कर रही है. पीछे से उन पर किसी न किसी तरह की कानूनी अचड़न डाल रही है. ऐसे में बेरोजगार वर्ग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः तीलू रौतेली पुरस्कार के नामांकन पर सवाल, चुफाल की बेटी के नाम पर विपक्ष का बवाल

कांग्रेस में नहीं अंदरूनी खींचतानः गणेश गोदियाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस में किसी भी तरह की अंदरूनी खींचतान नहीं है. कांग्रेस में हरीश रावत, किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह जैसे कई वरिष्ठ साथी हैं, जो पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.

श्रीनगरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने तीलू रौतेली पुरस्कार को रेवड़ियों की तरह बांटने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी संगठन और संघ पृष्ठभूमि की महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार बांटे गए हैं. जो महिलाएं पुरस्कार की हकदार थीं, उन महिलाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है. ऐसे में पूरे प्रदेश की महिलाओं के मनोबल को ठेस पहुंची है.

गोदियाल इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बेरोजगार युवकों के साथ भी खेल खेलने से बाज नहीं आ रही है. सरकार मात्र बयानों और अखबारों में ही युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही है. सरकार के पास खाली पड़े पदों को भरने का वक्त ही नहीं है. कुछ महीनों बाद प्रदेश में चुनाव के चलते आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में बेरोजगार युवाओं को सिर्फ धोखे में रखने का काम सरकार की ओर से किया जा रहा है.

तीलू रौतेली पुरस्कार वितरण पर गोदियाल का बयान.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की दो महिलाओं ने लौटाया तीलू रौतेली अवॉर्ड, जानिए टेक होम राशन से कनेक्शन

वहीं गणेश गोदियाल ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुनियोजित ढंग से खाली पड़े सारे पदों को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि डरी हुई बीजेपी सरकार कांग्रेस के दवाब में पदों को भरने की सिर्फ बात कर रही है. पीछे से उन पर किसी न किसी तरह की कानूनी अचड़न डाल रही है. ऐसे में बेरोजगार वर्ग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः तीलू रौतेली पुरस्कार के नामांकन पर सवाल, चुफाल की बेटी के नाम पर विपक्ष का बवाल

कांग्रेस में नहीं अंदरूनी खींचतानः गणेश गोदियाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस में किसी भी तरह की अंदरूनी खींचतान नहीं है. कांग्रेस में हरीश रावत, किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह जैसे कई वरिष्ठ साथी हैं, जो पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.