श्रीनगरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने तीलू रौतेली पुरस्कार को रेवड़ियों की तरह बांटने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी संगठन और संघ पृष्ठभूमि की महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार बांटे गए हैं. जो महिलाएं पुरस्कार की हकदार थीं, उन महिलाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है. ऐसे में पूरे प्रदेश की महिलाओं के मनोबल को ठेस पहुंची है.
गोदियाल इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बेरोजगार युवकों के साथ भी खेल खेलने से बाज नहीं आ रही है. सरकार मात्र बयानों और अखबारों में ही युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही है. सरकार के पास खाली पड़े पदों को भरने का वक्त ही नहीं है. कुछ महीनों बाद प्रदेश में चुनाव के चलते आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में बेरोजगार युवाओं को सिर्फ धोखे में रखने का काम सरकार की ओर से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की दो महिलाओं ने लौटाया तीलू रौतेली अवॉर्ड, जानिए टेक होम राशन से कनेक्शन
वहीं गणेश गोदियाल ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सुनियोजित ढंग से खाली पड़े सारे पदों को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि डरी हुई बीजेपी सरकार कांग्रेस के दवाब में पदों को भरने की सिर्फ बात कर रही है. पीछे से उन पर किसी न किसी तरह की कानूनी अचड़न डाल रही है. ऐसे में बेरोजगार वर्ग खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः तीलू रौतेली पुरस्कार के नामांकन पर सवाल, चुफाल की बेटी के नाम पर विपक्ष का बवाल
कांग्रेस में नहीं अंदरूनी खींचतानः गणेश गोदियाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस में किसी भी तरह की अंदरूनी खींचतान नहीं है. कांग्रेस में हरीश रावत, किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह जैसे कई वरिष्ठ साथी हैं, जो पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.