कोटद्वार: देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य नेताओं पर हुए मुकदमों को लेकर आज पौड़ी जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटद्वार के मालवीय उद्यान में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है.
बता दें, गुरुवार को देहरादून में प्रदेश कांग्रेस ने लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य नेताओं के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके खिलाफ कोटद्वार में आज कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़े- सरकार को कांग्रेस पर निशाना साधने के बजाए चीन पर पलटवार करना चाहिए : अधीर
वहीं, इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं, जब तक सरकार इन झूठे मुकदमों को वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेस सरकार के खिलाफ यूं ही धरना प्रदर्शन करती रहेगी.