पौड़ी: कोरोना वायरस के चलते दूसरे जगहों से आने वालों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. लेकिन पौड़ी में यह नियम नेताओं पर लागू होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली और देहरादून से पौड़ी लौटने वाले नेता बिना क्वारंटाइन हुए लोगों से सीधे मिल रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है.
कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट के मुताबिक दिल्ली और देहरादून से लौटे बीजेपी नेता बिना क्वारंटाइन हुए लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. जो नियमानुसार गलत है. सभी जनप्रतिनिधियों को जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: चोपता पहुंची भगवान तुंगनाथ की डोली, कल खुलेंगे कपाट
कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि यमकेश्वर ब्लॉक की विधायक रितु खंडूरी दिल्ली से लौटते ही अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करने लगीं. इसके साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी बहू के साथ चौबट्टाखाल में घूमते और लोगों से बात करते दिखे. इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क पहने लोगों से मुलाकात की है. ऐसे में सरकार से हमारी मांग है कि उनके नेताओं के लिए भी समान नियम लागू करें.