ETV Bharat / state

गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत ने भरा नामांकन, CM बोले- कांग्रेस के पास नहीं है कोई प्रत्याशी - पौड़ी न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने के साथ ही देश में 400 से अधिक सीटें भाजपा को मिलेंगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.

कांग्रेस को राज्य में एक सीट भी नहीं मिलेगी.
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 11:52 PM IST

पौड़ीः आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में एक सीट भी नहीं मिलेगी. भाजपा को टक्कर देने कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं है. यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा उम्मीदवार तीरथ सिंह रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने के साथ ही देश में 400 से अधिक सीटें भाजपा को मिलेंगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में नामांकन पत्र दाखिल होने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. गढ़वाल संसदीय सीट से तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को भाजपा की ओर से नामांकन भरा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीतेगी

इस दौरान रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे.
जनसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पौड़ी उनका ग्रह क्षेत्र है और वे यहां आकर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के लिए पौड़ी की जनता से वोट मांगेगे. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में बहुत काम किए हैं. साथ ही राज्य सरकार ने भी पिछले 2 सालों में केंद्र सरकार की योजनाओं को तेजी से बढ़ाने का काम किया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीरथ सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के लिए बूथ लेवल तक काम किया है और उनकी ईमानदारी और कार्य क्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें गढ़वाल संसदीय सीट से लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है.

उन्हें पूरा विश्वास है कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह को राजनीति में लाने वाले भी वही हैं और समय-समय पर उन्हें डांटा भी है. वह बहुत खुश है कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी तीरथ सिंह रावत को दी गई है और वह पूर्ण बहुमत के साथ से जीत कर आएंगे.

पौड़ीः आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में एक सीट भी नहीं मिलेगी. भाजपा को टक्कर देने कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं है. यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा उम्मीदवार तीरथ सिंह रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने के साथ ही देश में 400 से अधिक सीटें भाजपा को मिलेंगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में नामांकन पत्र दाखिल होने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. गढ़वाल संसदीय सीट से तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को भाजपा की ओर से नामांकन भरा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीतेगी

इस दौरान रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे.
जनसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पौड़ी उनका ग्रह क्षेत्र है और वे यहां आकर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के लिए पौड़ी की जनता से वोट मांगेगे. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में बहुत काम किए हैं. साथ ही राज्य सरकार ने भी पिछले 2 सालों में केंद्र सरकार की योजनाओं को तेजी से बढ़ाने का काम किया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीरथ सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के लिए बूथ लेवल तक काम किया है और उनकी ईमानदारी और कार्य क्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें गढ़वाल संसदीय सीट से लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है.

उन्हें पूरा विश्वास है कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह को राजनीति में लाने वाले भी वही हैं और समय-समय पर उन्हें डांटा भी है. वह बहुत खुश है कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी तीरथ सिंह रावत को दी गई है और वह पूर्ण बहुमत के साथ से जीत कर आएंगे.

Intro:तीरथ सिंह के नामांकन के बाद गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक पौड़ी के रामलीला मैदान में एकत्र होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता को संबोधित किया।
कहा कि पौड़ी उनका ग्रह क्षेत्र है और आज पौड़ी आकर भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के लिए पौड़ी की जनता से वोट मांगे। जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में बहुत बेहतर काम किया है और राज्य सरकार ने पिछले 2 सालो में केंद्र सरकार की योजनाओं को तेजी से बढ़ाने का काम किया है।


Body:प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार एक सीट तक जीत नहीं पाएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई प्रत्याशी नहीं है जो कि भाजपा के प्रत्याशी को टक्कर दे सके। वहीं उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने के बाद देश में 400 से अधिक सीटें लाकर नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री बनेंगे।


Conclusion:पौड़ी के रामलीला मैदान से जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीरथ सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के लिए बूथ लेवल तक काम किया है और उनकी ईमानदारी और कार्य क्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें गढ़वाल संसदीय सीट से लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह को राजनीति में रहने वाले भी वही हैं और समय-समय पर उन्हें डांटा भी है। वह बहुत खुश है कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी तीरथ सिंह रावत को दी गई है और वह पूर्ण बहुमत के साथ से जीत कर आएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.