ETV Bharat / state

बाबा के जागरों से गुंजायमान हुआ श्री सिद्धबली मंदिर, वार्षिक अनुष्ठान का समापन

कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर में वार्षिक अनुष्ठान का समापन हो गया है. तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के समापन के मौके पर एकादश कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही सिद्धबाबा के जागर लगाए गए.

kotdwar
कोटद्वार
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 8:02 PM IST

कोटद्वारः श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर एकादश कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही सिद्धबाबा के जागर लगाए गए. जागरों के दौरान कई पुरुष व महिलाएं देवता के प्रभाव में आकर नाचते दिखे. सिद्धबाबा के जागर संपन्न होने के बाद सवामन रोट का भोग लगाया गया व बाद में इस रोट को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया.

तीन-दिवसीय मेले के अंतिम दिन रविवार को ब्रह्ममुहूर्त में श्री सिद्धबाबा के महाभिषेक के बाद आचार्य पंडित देवी प्रसाद भट्ट के सानिध्य में रूद्र पाठ हुआ. तत्पश्चात उन्हीं के संयोजकत्व में पिछले तीन दिन से चल रहे एकादश कुंडीय यज्ञ का भी पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया. यज्ञ समापन के उपरांत श्री सिद्धबाबा के जागर शुरू हुए. 'अलेठी-पलेठी धौला उडयारी जाग, मोड़ाखाल जाग, मलोठी भाबर मा जाग, सिद्धबली मंदिर मा सिद्धबाबा जाग, माता विमला मोहरी को जाग, राजा कुंवरपाल को जाग' जैसे जागरों के धुन के बीच कई महिलाएं व पुरुष 'देवी-देवताओं' के प्रभाव में आकर नाचने लगे. जागर मुख्य जागरी सर्वेंद्र कुकरेती व उनके साथी हरीश भारद्वाज ने लगाए, जिन्हें सुनने को श्रद्धालु सिद्धबली मंदिर में पहुंचे थे.

बाबा के जागरों से गुंजायमान हुआ श्री सिद्धबली मंदिर

ये भी पढ़ेंः जौनसार बावर में बूढ़ी दीपावली का जश्न, ग्रामीणों ने बांटी सोने की हरियाली

जागर के दौरान 'सिद्धबाबा' के प्रभाव में आए मनोज भारद्वाज ने अपनी पीठ पर लोहे के सांकल से प्रहार शुरू कर दिया व दहकते हुए अंगारों पर नृत्य करने लगे. महोत्सव के दौरान बाबा के जागरों के बीच जलते अंगारों पर सिद्धबली बाबा के प्रसाद के रूप में सवामन का रोट पकाया गया और भोग लगाया गया.

कोटद्वारः श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर एकादश कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही सिद्धबाबा के जागर लगाए गए. जागरों के दौरान कई पुरुष व महिलाएं देवता के प्रभाव में आकर नाचते दिखे. सिद्धबाबा के जागर संपन्न होने के बाद सवामन रोट का भोग लगाया गया व बाद में इस रोट को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया.

तीन-दिवसीय मेले के अंतिम दिन रविवार को ब्रह्ममुहूर्त में श्री सिद्धबाबा के महाभिषेक के बाद आचार्य पंडित देवी प्रसाद भट्ट के सानिध्य में रूद्र पाठ हुआ. तत्पश्चात उन्हीं के संयोजकत्व में पिछले तीन दिन से चल रहे एकादश कुंडीय यज्ञ का भी पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया. यज्ञ समापन के उपरांत श्री सिद्धबाबा के जागर शुरू हुए. 'अलेठी-पलेठी धौला उडयारी जाग, मोड़ाखाल जाग, मलोठी भाबर मा जाग, सिद्धबली मंदिर मा सिद्धबाबा जाग, माता विमला मोहरी को जाग, राजा कुंवरपाल को जाग' जैसे जागरों के धुन के बीच कई महिलाएं व पुरुष 'देवी-देवताओं' के प्रभाव में आकर नाचने लगे. जागर मुख्य जागरी सर्वेंद्र कुकरेती व उनके साथी हरीश भारद्वाज ने लगाए, जिन्हें सुनने को श्रद्धालु सिद्धबली मंदिर में पहुंचे थे.

बाबा के जागरों से गुंजायमान हुआ श्री सिद्धबली मंदिर

ये भी पढ़ेंः जौनसार बावर में बूढ़ी दीपावली का जश्न, ग्रामीणों ने बांटी सोने की हरियाली

जागर के दौरान 'सिद्धबाबा' के प्रभाव में आए मनोज भारद्वाज ने अपनी पीठ पर लोहे के सांकल से प्रहार शुरू कर दिया व दहकते हुए अंगारों पर नृत्य करने लगे. महोत्सव के दौरान बाबा के जागरों के बीच जलते अंगारों पर सिद्धबली बाबा के प्रसाद के रूप में सवामन का रोट पकाया गया और भोग लगाया गया.

Last Updated : Dec 5, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.