पौड़ीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को पौड़ी जिले के खिर्सू में पहले सरकारी होमस्टे का उद्घाटन करेंगे. इस खास कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, क्षेत्रीय विधायक धन सिंह रावत और सांसद तीरथ सिंह रावत मौजूद रहेंगे. क्षेत्रीय विधायक धन सिंह रावत ने बताया कि खिर्सू में बने होमस्टे के बाद 15 महिलाओं के समूह को मजबूत करने की शुरुआत की गई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आने वाले समय में इसी तरह के स्वरोजगार देकर महिलाओं के समूह को मजबूत करेगी. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार दिया जाए ताकि पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोका जा सके और जो लोग अपने गांव में रह रहे हैं, उन्हें रोजगार मिल सके.
बता दें कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से पौड़ी में पहला सरकारी होमस्टे बनकर तैयार हो गया है. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले घोषणा की थी कि खिर्सू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस घोषणा के पहले चरण में यहां पहाड़ी शैली से बने होमस्टे की शुरुआत हो गई है.
पढ़ेंः नैनीताल को मिलेगी जाम से मुक्ति, बहुमंजिला पार्किंग बनने का रास्ता हुआ साफ
उन्होंने बताया कि होमस्टे को संचालित करने की जिम्मेदारी 15 महिलाओं के समूह को सौंपी गई है. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश में इसी तरह से स्वरोजगार देकर महिलाओं को मजबूत किया जाए और जिन क्षेत्रों में सर्वाधिक पलायन हो रहा है, वहां स्वरोजगार की मदद से पलायन को रोका जाए.