पौड़ी: उत्तराखंंड में मतदान होने में केवल 5 दिनों का ही वक्त बचा है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सहित अन्य दल ताबड़तोड़ चुनावी अभियान में जुटे हैं. इसी कड़ी सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं, लेकिन आज बदले मौसम की वजह से सीएम कई जगहों पर जनसभा को संबोधित नहीं कर पाए.
पौड़ी में बदले मौसम के चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीडांडा नही पहुंच पाए. यहां उन्होंने बीजेपी विधायक और लैंसडाउन प्रत्याशी दलीप रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करना था. वहीं, सीएम धामी के नहीं आने पर दलीप रावत को खुद ही जनसभा की कमान संभालनी पड़ी.
दलीप रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा अच्छे बहुमत से उत्तराखंड में फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते जनता का भाजपा पर आज भी भरोसा है. लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मजबूत बहुमत के साथ वापस आएगी.
ये भी पढ़ें: BJP के घोषणा पत्र पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पहले 2017 के वादों को पूरा करे भाजपा
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से बेहद लगाव रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. कोरोना काल में जिस तरह से नि:शुल्क वैक्सीन लगाने के साथ ही जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की गई, वह अपने आप में एक मिसाल है.
देश में वैक्सीन, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि का उत्पादन कर दूसरे देशों पर निर्भरता को मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया है. जनता पीएम और उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के कामों को देख रही है. जिसके बूते भाजपा को एक बार फिर बहुमत अवश्य प्राप्त होगा. वहीं, पौड़ी विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही जवानों ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की.