कोटद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार के दौर पहुंचे. सीएम के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी. सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने भाषण से पहले सिद्धबली बाबा के जयकारे लगाए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 'आंगनबाड़ी बहनें अपने मानदेय को लेकर चिंतित ना हो, हम दीपावली से पहले उनको भी एक तोहफा देंगे.
वहीं, सीएम धामी ने सैनिक सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की खूब तारीफ करते हुए कहा कि वह हर समय देहरादून में राजकीय कार्यों के बाद कोटद्वार के विकास की बात करते रहते हैं. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की औपचारिकता लगभग पूरी हो गयी है. जल्द ही कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुल जाएगा.
मुख्यमंत्री ने हरक सिंह रावत को जन्मदिन की शुभकानाएं भी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विश्व पटल पर खूब तारीफ हो रही है, अब सशक्त भारत है, स्वतंत्रत भारत है. उन्होंने आगे कहा किआंगनबाड़ी वर्कर्स को दीपावली से पहले तोफा दिया जा रहा है.
पढ़ें-अमित शाह के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, BJP की सरकार को बताया शराब प्रेमी
सीएम धामी ने हरक सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा कि वो बड़ी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं. कोटद्वार के विकास के लिए हरक सिंह रावत के साथ पूरी सरकार खड़ी है. वहीं सभी को आस थी कि सीएम जिले को लेकर कोई घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली. जिससे लोगों को मायूसी हाथ लगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार घोषणा नहीं करती, घोषणा उतनी ही होती हैं, जो पूरी होती हैं.
उन्होंने कहा कि 2025 में जब उत्तराखंड 25 साल का होगा तो प्रदेश हर मामले में नंबर एक होगा. इस दौरान सीएम धामी ने दो नलकूप, पेय जल पुरानी लाइनों को बदला जाने की घोषणा की. साथ ही मकानों के ऊपर से बिजली का तारों को हटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुरानी सिंचाई गुलों की मरमत की जाएगी और कालागढ़ में सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी.