श्रीनगर गढ़वाल: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही गोला बाजार में श्रीनगर वासियों को जल्द ही घंटाघर दिखाई देगा. इसके लिए नगर पालिका के कार्य योजना तैयार कर दी है. इसे बनाने में 2 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जिसमें से 50 लाख नगर पालिका स्वयं व्यय कर रही है. जबकि, डेढ़ करोड़ की आर्थिक सहायता राज्य सरकार से मांगी गई है. साथ ही श्रीनगर में दो स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद अब नगरपालिका श्रीनगर गोला बाजार से सौंदर्यीकरण का कार्य करने जा रही है. इसके तहत गोला बाजार में घंटाघर सहित मंच का निर्माण किया जाएगा. साथ ही घंटाघर को सजाने के लिए उन्नत किस्म की लाइटिंग लगाई जाएगी. इसमें कुल 2 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जिसके लिए डीपीआर बना ली गई है. अगर शासन क्लॉक टॉवर के लिए बजट देता है तो जल्द श्रीनगर में भी घंटाघर अपने स्वरूप में आ जाएगा.
पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: चार दिसंबर से तरवाड़ी में होगा बाणों का कौथिग
इसके अलावा कीर्तिनगर के सामने और स्वीत में दो स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं. जिसमें 34 लाख रुपये खर्च होंगे. स्वागत द्वार के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं. श्रीनगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि क्लॉक टॉवर निर्माण के लिए शासन को डीपीआर भेजी जा रही है. जबकि, स्वागत गेट के लिए टेंडर जारी कर कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.