पौड़ी: नगर पालिका परिषद पौड़ी के सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के साथ विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि सफाई कर्मचारियों ने थाना कोतवाली के पास सारा कूड़ा फेंक दिया. जिसके बाद वहां पर वाहनों का जाम लग गया. सीओ पौड़ी वंदना वर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों के बीच व्यक्तिगत वाहन पर कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हो गया.
सफाईकर्मियों की ओर से पुलिसकर्मी के वाहन पर कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद का समाधान बुधवार शाम को ही कर दिया गया था. लेकिन किसी गलतफहमी के चलते यह मामला दूसरे दिन बढ़ गया और गुरुवार सुबह सफाईकर्मियों ने सारा कूड़ा कोतवाली के सामने फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8,254
हालांकि, पुलिस बल की मदद से आवाजाही सुचारू रूप से संचालित की गई. वहीं दोनों पक्षों को थाने बुलाकर हिदायत दी गई है कि आने वाले समय में इस तरह की समस्याएं सामने न आएं, जिससे शहर वासियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़े.