पौडी: कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर से योगदान दे रहा है. जिला प्रशासन भी लगातार अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. वहीं, पौड़ी में दो मासूम बच्चों ने भी कोरोना को हराने में अपना योगदान दिया.
पौड़ी में दोनों मासूम बच्चों ने अपने गुल्लक में जमा की पूरी धनराशि को इकट्ठा कर वन स्टॉप सेंटर के जरिए जिला प्रशासन तक पहुंचाया. बच्चों ने बताया कि उन्होंने टीवी पर देखा कि उन्हीं की उम्र के कई बच्चे कोरोना को हराने में अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी से प्रेरणा लेकर दोनों बच्चों ने जमा अपनी पूरी धनराशि को प्रशासन तक पहुंचाया.
पढ़ें: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़
वन स्टॉप सेंटर की केंद्र व्यवस्थापक लक्ष्मी रावत ने बताया कि आज दो बच्चे संगम चंद्र (उम्र 10 वर्ष) और आरोग्य नैथानी (उम्र 5 वर्ष) ने अपने-अपने गुल्लक में जमा धनराशि को सेंटर में जमा किया. दोनों बच्चों की तरफ से कुल मिलाकर 3481 रुपये मिले. इस धनराशि को जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा.
केंद्र व्यवस्थापक लक्ष्मी रावत ने बताया कि बच्चों की सकारात्मक सोच को देखकर अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ ही बच्चों के इस हौसले को देखकर अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलता है.