पौड़ी: जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से कल्जीखाल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेदलगांव में एक छात्र पर छत का प्लास्टर गिर गया. प्लास्टर गिरने से वह गंभीर रूप से घयाल हो गया.
बेदलगांव में छात्र पर एक विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. वहीं घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अपर निदेशक प्रारंभिक शिव प्रसाद खाली ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी को मौके पर भेजा गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह ने विद्यालय की छत की मरम्मत कुछ समय पहले ही करवाया था. छत पर बारिश का पानी जमने से छत पर लगा प्लास्टर छात्र पर गिर गया जिससे छात्र घायल हो गया. छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.