श्रीनगरः चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में बेतरतीब तरीके से हाईवे के किनारे वाहनों की पार्किंग से जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है. इन दिनों भी बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर से लेकर श्रीकोट के बीच फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतें हो रही हैं. इसके अलावा जल्द ही चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. ऐसे में पुलिस प्रशासन अभी से अतिक्रमण को हटाने में जुट गया है.
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे का कहना है कि टैक्सी-मैक्सी कैब को सड़क किनारे पर खड़ी करने की बजाय चिन्हित पार्किंग स्थिल में पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही चालकों को टैक्सी स्टैंड पर रोटेशन के माध्यम से गाड़ियों को लगाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा. जो भी व्यक्ति अनावश्यक अपने वाहनों को एनएच के किनारे या फुटपाथ पर पार्क करेगा, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः टिहरी में भिलंगना नदी पर बना पुल हुआ जर्जर, इसी ब्रिज से गुजरेगी चारधाम यात्रा
30 किलोमीटर के दायरे में लगेंगे सीसीटीवीः वहीं, एसएसपी चौबे ने बताया कि बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल अब सीसीटीवी से लैस होगा. यहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर से सिरोबगड़ तक करीब 30 किमी के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चारधाम यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. इससे चारधाम यात्रा के दौरान हुड़दंग करने वाले यात्रियों, ओवर स्पीडिंग करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं सकेंगे. इससे यात्रा भी शांतिपूर्ण रूप से संचालित हो सकेगी. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले नगर क्षेत्र में सीसीटीवी लगा लिए जाएंगे.