श्रीनगर: उत्तराखंड में भू-कानून की मांग को लेकर लोगों में जोश देखने को मिल रहा है. वहीं, बीते दिन यूकेडी नेता मोहन काला अपने समर्थकों के साथ भू-कानून और पार्टी के प्रचार-प्रसार को लेकर घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे थे. इस दौरान उनके द्वारा कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ आपदा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है.
यूकेडी नेता मोहन काला ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से रैली की परमिशन ली थी. लेकिन उन्हें रैली की इजाजत नहीं दी गई. उसके बाद उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को भू-कानून और उनकी पार्टी की रीति-नीति बनाने का काम किया. जिसमें उनके कुछ समर्थक उनके साथ थे. जिस मामले में उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया.
पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ 'टोपी' WAR, हरदा के जवाब में BJP ने दिखाए सबूत
बता दें कि, कुछ दिन पहले जब प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन कर पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया गया तब भी शहर में बीजेपी समर्थित लोगों ने खूब जश्न मनाया. इस दौरान गोला पार्क में बीजेपी और उसके सहयोगी मोर्चा के लोगों ने खूब भीड़ जाम की. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई.
इससे बाद दूसरा मौका क्षेत्रीय विधायक धन सिंह रावत के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचने पर नजर आया. इस दौरान भी मंत्री के स्वागत में बाइक रैली निकाली गई. जिसमें कोरोना गाइडलाइन के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान अधिकतर युवा बिना मास्क, बिना हेलेमेट के बाइक रैली में शामिल हुए. तब भी पुलिस-प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं.